Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी की शादी के लिए बैंक से निकलवाकर जा रहा था 50 हज़ार रुपये घर जाते समय रास्ते मे मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवारों ने लुटे,हुए फरार



दिनदहाड़े किसान से हजारों की लूट,बाइक सवार दो लूटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
गोरीवाला अनिल।
उपतहसील क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौंसले ज्यादा बुलंद हैं। दिन दिहाड़े लूट की खबरें पुलिस के सवालिया निशान बन गई हैं। शुक्रवार को बाइक सवार दो लुटेरे दिनदहाड़े बैंक से 50 हजार रुपयों की नकदी ले जा रहे किसान का पीछा कर रास्ता रोकते हुए आँखों मे मिर्ची पाउडर डालकर नकदी छीनकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मुन्नावाली निवासी राकेश कुमार पुत्र राय साहब पीएनबी बैंक की शाखा गोरीवाला में से 50 हजार की राशि निकालकर अपने गांव मुन्नावाली जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने आंखों में मिर्च डालकर नकदी छीन ली और मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद गोरीवाला व डबवाली पुलिस सतर्क हुई और मौका मुआयना व पीएनबी में सीसीटीवी फुटेज देखते हुए मामले में अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पुलिस को लूट की सूचना मिली थी और सूचना के आधार पर घटनास्थल का मुआयना किया गया है।


पीडित किसान राकेश कुमार ने बताया कि 21 तारीख को घर में बेटी की शादी का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसको लेकर घर पर शादी की तैयारियां चल रही हैं। शुक्रवार को करीब 12 बजे बैंक से अपने खाते से राशि निकलवाने के लिए गया था। राशि निकलवाने के बाद वापस जैसे ही गांव के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाईकसवार युवकों ने आखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। बाईक सवार बदमाश 50 हजार की राशि छीनकर फरार हो गए।
फोटो कैप्शन- पीडित राकेश कुमार का फोटो