डबवाली।
जकीय पशु चिकित्सालय चट्ठा में दिनांक 19 व 20 को डा. बी.एस. लोरा, महानिदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हरियाणा व डा. सुखविन्द्र सिंह, उपनिदेशक, सघन पशुधन विकास परियोजना सिरसा तथा डा. विद्यासागर बाँसल, उपमण्डल अधिकारी
, पशुपालन एवं डेयरी विभाग डबवाली के मार्ग दर्शन में किया गया ।
उसकी निरंतरता में आज दिनांक 20.02.21को डा. विकास शर्मा पशु चिकित्सक चट्ठा व डा.विक्रम जोशी पशु चिकित्सक अलीकां ने पशुपालन शिक्षा व जागरूकता शिविर के प्रतिभागियों सहित हैफेड एनिमल फीड प्लांट सकता खेडा मे अवलोकन किया।
एनिमल फीड प्लांट के अधिकारियों श्री मदन लाल लूथरा , जनरल मैनेजर हेफेड एनिमल फीड प्लांट सक्ताखेडा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पशुपालकों को संतुलित पशु आहार के बारे में जानकारी दी गई, पशु आहार में डाले जाने वाले कच्चे माल एवं उसके पोषक तत्वों तथा उनकी गुणवत्ता के बारे में पशुपालकों को बताया गया। एनिमल फीड प्लांट में बनाए जाने वाले उत्पादों के निर्माण की पूर्ण प्रक्रिया एवं पैकेजिंग के प्रत्येक चरण को विस्तार से बताया गया।