Ticker

6/recent/ticker-posts

कबड्डी में मतलौडा की टीम ने मारी बाजी स्व.मंदीप कौर की याद में चौथा सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित


 गोरीवाला अनिल।
   उपतहसील के गांव मोडी में स्वर्गीय मनदीप कौर की याद में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता सर्कल कबड्डी व रक्तदान शिविर का संयुक्त रुप से आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर व कबड्डी कप का शुभारंभ सरपंच सुखमन्दर सिंह व कमेटी प्रधान सतपाल इन्सां द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक टीम ने रक्तदान शिविर मे 52यूनिट रक्त एकत्र किया


रक्तदान शिविर में युवा लड़कियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस रक्तदान शिविर में काफी रक्तवीर ऐसे भी थे,जिन्होंने कई बार रक्तदान किया गया था। इन्हीं में से इंद्रपाल रामपुरा विश्नोईयां ने 80वीं बार,इंद्रमोहन इन्सां ने 54वीं बार व संदीप इन्सां ने 40 वीं बार रक्तदान किया।
 वहीं सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में पंजाब,हरियाणा,राजस्थान की दर्जनभर टीमों ने भाग लिया। सतपाल इन्सां ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या में सबसे कम आबादी वाले गांव मोड़ी ने लिंगानुपात में महारत हासिल की है। वहीं गांव में महिलाओं की स्पर्धा करवाकर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य गांव से भी महिलाओं की स्पर्धा करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां हम पुरुषों की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाते हैं,उसी प्रकार से महिलाओं की भी खेल स्पर्धाएं करवानी चाहिए। जिससे महिलाओं में भी पुरुषों के समान जज्बा उत्पन्न हो सके। हमें बेटियों को भी पुरुषों के समान खेल प्रतिभाओं में अपनी छटा बिखेरने के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।


 आज महिलाओं को पुरुषों से कम नहीं समझा जा सकता,जैसे स्वर्गीय मनदीप कौर ने सर्कल कबड्डी में ख्याति हासिल कर किया था। स्वर्गीय मनदीप कौर की याद को यादगार बनाते हुए चार वर्षों से लगातार कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। जोकि बहुत ही काबिले तारीफ है। सेमीफाइनल मुकाबला सोथा हिसार,हरियाणा व अरनियांवाली पंजाब की टीमों के बीच में हुआ। जिसमें सोथा हिसार की टीम ने विजय प्राप्त की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मतलौडा हिसार,हरियाण व कबीन एकैडमी,पंजाब के मध्य खेला गया। जिसमें मतलौडा की टीम विजय रही। फाइनल मुकाबला मतलौडा हिसार व सौथा हिसार की टीम के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबलों में मतलौडा की टीम विजेता रही। जिसे15000 रूपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम को 10000 रूपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपप्रधान मलकीत सिंह इन्सां,सरपंच कश्मीरा सिंह,सरपंच सुखदेव सिंह इन्सां,सतपाल मैहता,टेकचन्द मैहता,भजनलाल डीपीई,कालूराम पीटीआई,तनसुख दास पीटीआई,रेफरी रेशम लंबी आदि उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन- 01.रक्तदाता के साथ गणमान्य लोग।
                 02.खिलाडिय़ों को सम्मानित करते गणमान्य लोग।