Ticker

6/recent/ticker-posts

दो महीनों बाद भी गोशाला में सेवादार की हत्या मामले में हाथ खाली,कई थानों की पुलिस भी नही जुटा पाई सुराग

     उपतहसील के गाँव कालुआना की गोशाला में दो माह पूर्व 65वर्षीय सेवादार की अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की रॉड से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। डबवाली डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस की टीमें बना हत्या के आरोपी को पकडऩे में टीमों गठित की गई थी। लेकिन पुलिस अभी तक भी रहस्मयी हो चुकी हत्या की गुथी को सुलझा नही पाई है। गाँव मे इस घटना के बाद हत्याकांड का कोई सुराग नही मिलने से लोगों में भय के माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गौशाला समिति की ओर से भी गोशाला प्रांगण में हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस से बार बार गुहार लगाई जा रही है। घटना के बाद आमजन भी गौशाला में जाने से काफी भयभीत नजर आने लगे है।
 बॉक्स
     वहीं मृतक के बेटे मनोज ने बताया कि दो महीनों से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझा नही पाई है। मृतक के परिजनों व गोशाला प्रबंधन पुलिस ने आलाधिकारियों डीएसपी व एसपी से कई बार गुहार लगाई है। इसके बाद भी पुलिस ने उनके पिता की हत्या मामले में कोई न्याय नही दिलवाया। उन्होंने ने बताया कि गाँव की गोशाला में उनके बुजुर्ग पिता की किसी व्यक्ति ने बेरहमी से लोहे की रॉड मार कर हत्या कर दी। वहीं पीडि़त परिवार की ओर से पुलिस से जल्द इस मामले में हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग की गई है।
 बॉक्स
     डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस बेहद गहनता से जांच में जुटी है। उम्मीद है पुलिस जल्द ही इस मामले का पटापेक्ष करेगी।
फोटो कैप्शन- मृतका की पत्नी,बेटा व पुत्रवधू का फोटो।