गोरीवाला अनिल ।
चौटाला में लगातार पिछले कई दिनों से बस स्टैंड के पास संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान आंदोलन के समर्थन में सैकड़ों किसानों द्वारा धरना लगाया जा रहा है! आज अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील सचिव किसान नेता कॉमरेड राकेश फगोड़िया भी धरना स्थल पर पहुंचे कॉमरेड ने कहा की आज देश भर में संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान था की 14 फरवरी शाम 5:00 बजे मौन रखकर वह मशाल जुलूस निकालकर पुलवामा में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों व किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
कॉमरेड ने कहा किसान मोर्चा के आह्वान पर आज हमारे गांव चौटाला में धरना स्थल पर बैठे तमाम किसान साथियों ने शहीद हुए जवानों व किसानों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी वह धरना स्थल से लेकर मेन बाजार चौटाला तक मशाल जुलूस निकाला गया किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान साथीं अमर रहे पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान अमर रहे किसान आंदोलन जिंदाबाद के नारे लगाए गए कॉमरेड ने कहा जो संयुक्त किसान मोर्चा आह्वान करेगा उसे हम जमीन पर लागू करने का काम करेंगे वह जब तक किसान आंदोलन चलेगा चौटाला गांव के तमाम किसान साथी तन मन धन से किसान आंदोलन को समर्पित रहेंगे ग्रामीणों ने कहा जब तक आंदोलन चलेगा तब तक जो आंदोलन में नहीं जा सकता वह तमाम किसान आंदोलन के समर्थन में चौटाला गांव में धरने पर रहेंगे अंतिम सांस तक लड़ेंगे संघर्ष जारी रहेगा धरना स्थल पर वह मशाल जुलूस में पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई पूर्व सरपंच विनोद सिहाग पूर्व सरपंच आत्माराम छिंपा पूर्व सरपंच प्रेम सिहाग पूर्णचन्दं जाखड़ गुरबाज सरदार मदन घींटाला अश्वनी सहारण दीपक शर्मा दिनेश लोहमरोड़ हनुमान शर्मा कोर सिंह व तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे!!