चौटाला रोड पर स्थित पेट्रोल पर गाड़ी में सवार होकर आए चार बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे पंप कारिंदे 6 हजार रुपये की नकदी लूटकर
फरार हो गए। शहर डबवाली थाना पुलिस ने कारिंदे की
शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कारिंदे रवि कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात पेटोल पंप पर एक गाड़ी आई। गाड़ी से चार युवक नीचे उतरे और उसपर पिस्तोल तान दी। इसके बाद युवकों ने उसकी जेब में रखे 6 हजार हजार रुपये छीन लिए और डबवाली की ओर फरार हो गए।
जांच अधिकारी एसआईसुरेश कुमार का कहना है कि
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी करवा दी थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही लुटेरों की पहचान करके उन्हें गिरफ्त में लिया जाएगा।
