Ticker

6/recent/ticker-posts

सच्ची शिक्षा मैंगजीन हर घर की पहली पसन्दसच्ची शिक्षा के सेवादारों को किए इनाम वितरितगोरीवाला

   ब्लॉक दारेवाला से संबंधित गांव चोरमार में रविवार को पावन महा रहमोकर्म माह के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें दारेवाला ब्लॉक के सभी गांवों से भारी संख्या में साध संगत ने पहुंचकर गुरुयश गया। नामचर्चा की शुरुआत विनती शब्द के साथ हुई। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने अनेक सुंदर सुंदर शब्दों के माध्यम से गुरू महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर उपस्थित साध संगत को संबोधित करते हुए भंगीदास केवल कृष्ण इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की सत्संग दिन-रात मानवता भलाई कार्य में बढ़-चढक़र भाग ले रही
है। उन्होंने कहा कि सच्ची शिक्षा आज घर घर की सबसे अच्छी मैगजीनों में से एक है। इस मैगजीन में रूहानियत के साथ-साथ शिक्षा जगत,कृषि,स्वास्थ्य,खेल जगत,शिक्षाप्रद कहानियां व बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक बातें आदि इस मैगजीन में पढऩे को मिलती हैं। आज ब्लॉक के प्रत्येक घर में सच्ची शिक्षा बड़े चाव के साथ पढ़ी जा रही है। उन्होंने साध संगत से सच्ची शिक्षा के प्रचार प्रसार में और बढ़ोतरी करने की विनती की। नामचर्चा में सच्ची शिक्षा के गांव स्तर पर वितरित करने वाले सेवादारों,हॉकर आदि को ब्लॉक जिम्मेदार कमेटी द्वारा इनाम वितरित किए गए। नामचर्चा के अंतिम क्षणों में सुमिरन कर प्रसाद वितरित किया गया।
 फोटो कैप्शन- इनाम प्राप्त करते सेवादार का फोटो।