Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएपी के लिए लगी लम्बी लम्बी लाइने

 डीएपी के लिए लगी लम्बी लम्बी लाइने

किसान बोले:डीएपी दो आश्वाशन से काम नही चलेगा

डबवाली

 खंड डबवाली के किसानों के लिए डीएपी खाद की किल्लत वीरवार को भी देखने को मिली ।आसपास के किसान भारी संख्या में हैफेड की दुकान के आगे देर रात से ही आकर बैठ गए । किसान मिट्ठू कंबोज, प्रवीण कंबोज ,नवीन ,कृष्ण कुमार ,अमीचंद ,सुनील कुमार, जगदीश चंद्र ,ठडू राम आदि ने बताया कि काफी दिनों के आश्वासन के बाद विगत दिवस डीएपी खाद के रैंक लगने आश्वासन कर्मचारियों द्वारा दिया गया ।अलसुबह जैसे ही किसानों को इस बारे भनक लगी तो वे देर रात्रि से ही डबवाली की ओर हैफेड दुकान व प्राइवेट दुकानों के आगे आकर लाइनों में बैठ गए ।जैसे ही कर्मचारी वह दुकानदार आए तो उन्होंने केवल दो बैग डीएपी खाद की पर्ची दी गई। बता दें कि लोगों के बीच में डीएपी खाद को लेकर काफी हाहाकार मची हुई है ।किसानों द्वारा लगाई गई लाइने भी बाजार में लोगों को आवागमन में काफी रुकावट पैदा कर रही थी।किसानों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि सरकार किसान के साथ दोगला रवैया अपना रही है। जहां किसान के साथ एमएसपी को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है, वहीं डीएपी खाद किसान को उपलब्ध नहीं करवा कर उसे दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को बिजाई के समय के दौरान किसान को डीएपी उपलब्ध करवानी चाहिए । जिससे  गेहूं की बिजाई सुचारू रूप से हो पाए । आज किसान के आगे ऐसी मुसीबत आन खड़ी हुई है कि किसान डीएपी के लिए लंबा रास्ता तय कर निराश होकर अपने घरों को लौट रहा है। सरकार को चाहिए कि समय रहते इस समस्या का समाधान किया जाए । उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने डीएपी खाद की समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया तो किसान इसके लिए कड़ा रुख अख्तियार करने के लिए मजबूर होंगे। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा ।

फोटो कैप्शन =लाइनों में बैठे डीएपी खाद के लिए किसान