गोरीवाला(9813155820)
खंड के गांव मलिकपुरा के तालाब में मछलियां मरने से सोमवार को आसपास के ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया।
जानकारी देते हुए ग्रामीण रणदीप सिंह,बनवारी लाल,बृजलाल,रामप्रताप,हनुमान दास,बूटा राम,सोहन लाल आदि ने बताया कि चार दिवस पहले ठेकेदार द्वारा अपने करिन्दों के द्वारा रोड़ किनारे तालाब में जाल लगाकर मछलियां पकड़ी गई। शेष मछलियां जो पकड़ में नही आई वे सभी मछलियां मर गई।
दूसरे दिन सुबह जैसे ही ग्रामीण तालाब पर पशुओं को पानी पिलाने के लिए आए तो उन्होंने पानी की सतह पर मरी हुई मछलियां तैरती हुई देखी। परंतु जैसे ही दिन गुजरते गए तो तालाब में दुर्गंध आनी शुरू हो गई। तालाब के साथ लगते घरों में दुर्गंध आनी शुरू हो गई। मछलियों के मरने से पैदा हुई दुर्गंध से बीमारियों फैल रही हैं। ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से आगामी दिनों के अंदर यही स्थिति रही तो गांव पूरी तरह से बीमारी से ग्रस्त हो जाएगा। इसलिए प्रशासन शीघ्र ही इस समस्या का यथासंभव उचित समाधान किया जाए।
इस बारे में गांव के सरपंच गुरमीत सिंह ने इस बारे में संबंधित ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार ने शीघ्र ही मरी हुई मछलियों को निकालने का आश्वासन दिया।
फोटो कैप्शन- तलाब में मरी हुई मछलियों का दृश्य।
.