Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश से बचाव के लिए नही मिला आश्रय,पशुओं का बाड़ा बनकर रह गया बस क्यू शैल्टर


गोरीवाला अनिल नंदन(9813155820)
      उप तहसील के गांव बिज्जूवाली में वीरवार को हुई बरसात से बस स्टैंड पर खड़ी सवारियों को बरसात से बचाव का आश्रय पास की दुकानों में भाग दौडक़र करना पड़ा। मुसाफिरों के लिए बस स्टैण्ड पर सर्दी,गर्मी व बरसात से बचाव की सुविधाओं का अभाव है।

     जानकारी देते हुए रूप राम,गुरमेल सिंह,ओम प्रकाश,जसवीर सिंह,राम प्रताप,मदन लाल आदि ने बताया कि साथ लगते गांव का मुख्य बस स्टैण्ड बिज्जूवाली है। यहीं से ही संगरिया,ऐलनाबाद,डबवाली व सिरसा के लिए बसों की व्यवस्था है। लाखों रूपए खर्च कर बनाए गए बस क्यू शैल्टर अवारा कुतों व पशुओं का बाड़ा बनकर रह गए हैं। जहां बस क्यू शैल्टर बनाए गए है,वहां पर बसों का ठहराव नहीं होता। बता दें कि दो बस क्यू शैल्टर बनाए गए है जिनमें से एक बस स्टैण्ड से कुछ दूरी पर बना हुआ है,वहां पर गन्दगी के अंबार लगे हुए है। वहां पर बैठना मुनासिब नहीं है। इसके साथ ही जो दूसरा निर्मित किया गया है वह करीब 200 मीटर की दूरी पर है,जिसका बस स्टैण्ड से कोई सरोकार नहीं है। उन्होनें बताया कि वीरवार को हुई बारिश में विद्यार्थियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बच्चे जैसे ही बस स्टैंड पर आकर बस का इंतजार करने लगे तो तेज बारिश प्रारंभ हो गई,बच्चे जैसे ही आश्रय लेने के लिए दौड़-धूप करने लगे तो उन्हें बारिश से बचाव के लिए कोई आश्रय नही मिला। बच्चों को बारिश के अंदर ही खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। 
ग्रामीणों व विद्यार्थियो ने विभाग व सरकार से मांग कि है कि गांव बिज्जूवाली के बस स्टैण्ड पर बसों के आवागमन के साथ पर बस क्यू शैल्टर की व्यवस्था की जाए। जिससे मुसाफिरों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
 फोटो कैप्शन- बरसात में बस स्टैंड की दुकानों पर आश्रय लिए खड़े विद्यार्थी।