Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों ने दूसरी बार हाईवे का कार्य रुकवाया


गोरीवाला (9813155820)
भारतमाला एनएच 754के नेशनल हाईवे से प्रभावित डबवाली गाँव,चौटाला,अबुबशहर,आशा
खेड़ा,सक्त्ताखेड़ा,शेरगढ़,अलीकां,जोगेवाला के किसानों ने गांव अलीकां के ग्राम सचिवालय में किसान महापंचायत की। बैठक में लिए फैसले के आधार पर किसानों ने ऐलनाबाद-डबवाली स्टेट हाईवे पर अलीकां ईंट भट्टे के नजदीक सांकेतिक धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसडीएम के नाम किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।       
      किसान जसवीर सिंह अलीका,एसपी सिंह,दया राम उलानियां,राकेश फगोडिया,चरणजीत सिंह डबवाली गांव,पूर्व सरपंच कृष्ण चौटाला,कुलदीप भादू अबूबशहर,मनजीत कम्बोज राजपुरा,चमकौर सिंह सुखेरा खेड़ा,छोटू राम कड़वासरा आदि ने बताया कि नैशनल हाईवें के कर्मचारियों व श्रमिक सडक़ की निर्माण साम्रगी लेकर गांव अलीकां में पंहुचे। जैसे ही इसकी भनक किसानों को लगी तो उन्हें इसकी जानकारी अन्य 8 गांवों को दी। इसी को लेकर ग्राम सचिवालय में सडक़ के दायरे में आ रहे 8 गांवों के किसानों ने अलीकां की तरफ रूख किया। भारी संख्या में उपस्थित किसानों ने बैठक कर निर्णय लिया गया कि हाईवे 32 पर सांकेतिक धरना देकर सरकार व एनएच के उच्चाधिकारियों को चेताया जाए। इसी बीच किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। उन्होनें एनएच के कर्मचारियों को आगह किया गया कि जब तक किसानों के सडक़ के दायरे में आ रहे खालों,रास्तों,पाइप लाईन व उचित अवार्ड राशि नही दी जाती तब तक किसान सडक़ का निर्माण शुरू नहीं होने देंगें। उन्होनें कहा कि सरकार पूंजिपतियों को फायदा पंहुचाने के लिए किसान की जमींन को कौडिय़ों के भाव खरीदने पर तुली है। किसान ऐसा हरगिज नहीं होने देंगें,इसलिए लिए चाहे कितना भी संघर्ष क्यों न करना पडें। किसान,बाजार भाव से 4 गुना मुआवजा की मुख्य मांग को लेकर पिछले 3 साल से संघर्षरत है। 
पिछले दिनों राजस्थान नहर किनारे अबूबशहर में किसानों के द्वारा धरना दिया गया। जिसमें डबवाली उपमण्डल के अधिकारी व एनएचआई के साथ वार्ता में तय हुआ कि जब तक किसानों की सरकार के साथ सहमति नहीं हो जाती तब तक रोड का कार्य शुरू नहीं किया जाएगा। वर्तमान में लॉकडाउन की आड़ में एनएचआई के द्वारा डबवाली के गांव अलीकां में कार्य शुरू करने की नाकाम कोशिश की गई। 

इसलिए आज 9 गांव के किसानों ने अलीकां के ग्राम सचिवालय में किसान महापंचायत में यह फैसला लिया गया कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक किसी भी सूरत में जमीन का कब्जा नहीं देंगे। जिसके बाद किसानों  ने नारेवाजी करते हुए कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य रुकवाया। उसी समय मौके पर नायब तहसीलदार औमवीर व एसएचओ सत्यवान पुलिस बल के साथ पहुंचे। किसानों ने हरियाणा सरकार के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा व स्पष्ट चेतावनी दी कि सांय तक अगर एनएचआई व ठेकेदार अपना सामान उठा ले वरना  किसान कोई नया कदम उठाने के लिए विवश होगें। जिसकी जिम्मेवार सरकार व प्रशासन की होगा। जिसके बाद नायब तहसीलदार औमवीर ने किसानों को आश्वसत करते हुए कहा कि दो दिन में एनएचएआई अपनी सडक़ प्रयोगार्थ साम्रगी को उठा लेगें। जब तक किसानों व एनएचएआई के विवाद का निपटारा नहीं हो जाता तब तक सडक़ के निर्माण कार्य को रोका जा रहा है।