Ticker

6/recent/ticker-posts

अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्रा समीहा को किया सम्मनित

.
गोरीवाला अनिल।
राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कालूआना में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिडिल हेड सुरजीत कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अनेक सफल महिलाओं के उदाहरण देते हुए सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए निरंतर संघर्षशील बनने के लिए काफी अच्छे सुझाव दोहराए ताकि इससे प्रेरण लेकर कठिन परिस्थितियों में भी अपने आप को सुदृढ़ बना सके।

कार्यक्रम में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में सिरसा जिले भर में प्रथम रही तथा विद्यालय की तरफ से राज्य स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा समीहा को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 फोटो कैप्शन- अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित करते विद्यालय स्टॉफ।