गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क
रेड क्रास सोसायटी हरियाणा स्टेट ब्रांच द्वारा राज्यपास के निर्देशा अनुसार स्वैच्छिक रक्तदान कमेटी की गतदिवस ऑनलाइन वेवीनार द्वारा मिटीग की गई
जिसमे अलग अलग रक्तदान शिविर सम्बधित एजेंडो पर विस्तार पूर्वक बातचीत की गई ।
जिसमे कुछ निम्नलिखित बाते जिसमे हरियाणा रेड क्रास रक्त ऐप मे अधिक से अधिक रजिस्ट्रशन करवाना,रक्तदान शिविरो का आयोजन,रक्तदान शिविरो का आयोजन करना
इस कमेटी मे हरियाणा के अलग अलग जिलो से 51 मैम्बर सदस्यो को चुना गया ।
इस मिटीग की अध्यक्षता चैयर मैन संजय सिह विधायक सोहना गुरूग्राम द्वारा की गई
जिसमे हरियाणा के सिरसा जिले से समाज सेवी ब्लड मोटीवेटर जय प्रकाश गोदारा चौटाला (जेपी) को भी चुना गया
वेवीनार मे सम्बधिंत पद्दाअधिकारीयो के बीच गोदारा ने सिरसा की और से एसडीपी मशीन उपलब्ध करवाने की बात भी रखी आपको बता दे की 2019-20 मे सभी सस्थाओ द्वारा सिरसा जिले मे कुल 241 रक्तदान शिविरो का आयोजन किया गया जिसमे 32093 यूनिट सग्रहित किया गया वर्तमान 2021 मे जयप्रकाश स्वेच्छिक रक्तदान शिविरो को बढावा देने के लिए गांव गांव जाकर रक्तदान शिविर लगाने हेतु जागरूकता अभियान किया जाएगा जिसके लिए सभी क्लब एनजियो,सगठन गांव प्रयासत है ओर इन सबको सम्मानित भी किया जाएगा ।
अत:जेपी गोदारा बताया की थैलिसिमीया मेजर बीमारी से पीडित बच्चो को हर पन्द्रह दिन मे रक्त चढाना पडता है क्योकि थैलीसिमीया मेजर एक अनुवांछिक बीमारी है जिसके लिए गोदारा ने शादी(जन्मकुडली मिलान) से पहले HV a2 हेतु की जॉच शिविरो के आयोजन कराने की बात भी गई जैसे थैलिसीमिया पीडित बच्चो के बीमारी को रोका जा सके ।
अत: इस मुहिम मे सभी प्रयासरत है ।