गोरीवाला
डबवाली ऐलनाबाद रोड पर स्थित एसवीएस कैंपस में मंगलवार को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के संचालक सुल्तान सुथार ने विद्या की की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पण किए।
इस दिन बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभुषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती समेस्ता सुथार ने बताया कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस ऋतु के आते ही प्रकृति का कण.कण खिल उठता है। इस दिन माँ सरस्वती की विशेष पुजा की जाती है। इस दिन माँ सरस्वती से अंधकार को दूर कर ज्ञान प्रदान करने की कामना की जाती है।
