रेल रोको अभियान को लेकर बैठक करते किसान संगठन।
कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान जिले के सात प्वाइंट पर रेलवे लाइन पर धरना देंगे। किसान सुबह 12 से 4 बजे तक धरना दे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। वहीं किसानों द्वारा रेल रोकने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जबकि चार मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है। ताकि किसानों के प्रदर्शन के दौरान उपद्रवी किसी को नुकसान न पहुंचा सके।
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसान वीरवार को सिरसा, डिंग, कालांवाली, सहारनी, सुखचैन, डबवाली और ऐलनाबाद में रेलवे लाइन पर धरना देंगे। रेल रोकने को लेकर किसानों ने जाट धर्मधाला में बैठक कर रणनीति भी बनाई है और सदस्यों की ड्यूटी भी लगाई गई। ताकि कोई भी उपद्रवी आंदोलन में हिंसा न करे सके और आंदोलन खराब न हो। वहीं किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, बाबा गुरदीप सिंह, लक्खा सिंह अलीकां ने कहा कि तय किए गए सभी स्थानों पर किसान तय समय के अनुसार ही रेलवे लाइन पर धरना दें। वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि तय स्थानों के आसपास के गांवों के किसान इन्हीं स्थानों पर पहुंचे, ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे।
आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीमें तैनात
किसानों द्वारा रेल रोकने को लेकर रेलवे लाइन पर धरना दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है। आंदोलन के दौरान कोई उपद्रवी रेलवे लाइन या रेलवे स्टेशन को नुकसान न पहुंचा सके इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस की टीमों को भी अलग-अलग प्वाइंट पर लगाया गया है। हालांकि पुलिस ने किसानों द्वारा तय किए स्थानों पर पुलिस बल तो तैनात किया है तथा संभावित स्थानों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
इन स्थानों पर किसान देंगे धरना
सिरसा रेलवे स्टेशन पर, डिंग रेलवे स्टेशन, सुखचैन रेलवे स्टेशन, कालांवाली के तख्तमल रोड के पास, डबवाली के रामबाग के नजदीक रेलवे फाटक, ऐलनाबाद के रेलवे स्टेशन से नोहर रोड के अंडर पास के नजदीक, सहारणी रेलवे फाटक के पास ट्रैक जाम किया जाएगा। किसान आंदोलन के दौरान सिरसा में आने और जाने वाली किसी भी रेल का समय नहीं है। जिसके चलते यात्रियों को अधिक परेशानी नहीं होगी। जबकि रेल के दूसरे जिलों में पहुंचने के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कोट
किसानों द्वारा रेल रोकने को लेकर रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसानों द्वारा तय किए गए जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा और अन्य स्थानों पर भी पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। यहां पर भी जरूरत होगी जवानों को भेज दिया जाएगा।
- रणवीर सिंह, थाना प्रभारी, जीआरपी सिरसा।