चुनाव का शंखनाद होते हुए गांव में बिछने लगे चुनावी बिसात
गोरीवाला।
जिला मुख्यालय से लगभग 44 किलोमीटर है तहसील डबवाली से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बसा गांव बिज्जूवाली एक शांतिप्रिय गांव है ।शांतिप्रिय गांव बिज्जूवाली करीब 82 साल का इतिहास समेटे हुए है। गांव की कुल आबादी 2552 है। गांव में करीब 1600 मतदाता है। जो लोकतंत्र में हिस्सेदारी निभाते हैं।लगभग सभी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण गांव का लिंगानुपात बहुत ही बेहतर है। यहां 1000 लडक़ों के मुकाबले 1026 लड़कियां हैं। शिक्षा की सुविधा के मामले में गांव अपनी उत्पत्ति से ही वर्चस्व में रहा है। सर्वप्रथम गांव में पांचवी कक्षा तक चार कमरों से नवनिर्मित भवन का निर्माण किया वर्तमान में गांव में 12वीं कक्षा तक का सरकारी स्कूल है। जहां आसपास के 10 गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।गांव बिज्जूवाली सन 1957 में ग्राम पंचायत मुन्नावाली से अलग होकर अस्तित्व में आया सन 1954 में ग्राम पंचायत का गठन होने पर बिशन दास मेहता गांव के पहले सरपंच के रूप में चुने गए।2 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार पिछड़ी जाति को सरपंच नेतृत्व करने का अवसर प्रदान हुआ है जिसको लेकर धाम के अंदर शिवनाथ का शंखनाद हो गया है गांव में संभावित प्रत्याशी युवा है
सुविधाएं
गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय,उप स्वास्थ्य केंद्र,पशु अस्पताल,तीन आंगनवाड़ी केंद्र,पैक्स,सीबीएसई विद्यालय,दो बैंक,जलघर,डाकघर,दो सामुदायिक भवन,मस्जिद,तीन मन्दिर,गोगामेड़ी,पक्की गलियां,खरीद केंद्र,पटवार भवन,धर्मशालाएं,गौशाला,स्टेडियम हैं ।
....................................................................
दुविधाएं
इसके अलावा गांव में पानी की निकासी की व्यवस्था का अभाव,बस स्टैंड पर दुर्गंधयुक्त तालाब,सहकारी संस्था के भंडारण काअभाव,लाइब्रेरी,बिजलीघर,खरीद केंद्र में अव्यवस्थाओं का अभाव,पेयजल सप्लाई के मुख्य माईनर से जलघर तक पाईप लाईन का अभाव,बस स्टैंड पर बैठने की व्यवस्था का अभाव
..........................................................
अब तक बने सरपंच
बिशन दास मैहता,धनु राम मैहता,जयभगवान मैहता,जनकराज मैहता,चंद्रावती बिरट,श्याम दास मैहता,राजाराम बिरट,मैहता अनिल अनेजा।
..........................................................
वर्जन
लंबे अंतराल के बाद चुनाव की घोषणा होने के बाद गांव में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अपने चेहतों को अपनी और आकर्षित करने में लगे हुए हैं।
ग्रामीण... ठाकर राम।
...............................................................
वर्जन
गांव में पानी निकासी की समस्या गांव की स्थापना से लेकर आड़े आ रही है जिसका अभी तक किसी भी प्रकार का कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते गांव के बस स्टैंड पर गंदगी का आलम मंडरा रहा है।वही जहां पर गांव के पानी निकासी के लिए जोहड बना हुआ है। उसमें काई की भरमार हो चुकी है और स्टेट हाईवे इसके पास से होकर गुजर रहा है। जिसके चलते किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए भावी सरपंच से मेरा यह आग्रह है कि पानी निकासी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दुरस्त किया जाए।
ग्रामीण... साजन राम।
...............................................................
वर्जन
मैं सभी क्षेत्रवासियों व ग्रामीणों से आग्रह करता हूं कि गांव के सरपंच को निर्विरोध चुन कर सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता का प्रयोग ग्राम के विकास पर करें। जिससे कि गांव में अधर में लटके हुए कार्य और गांव की पुरानी समस्या का समाधान हो सके। इसलिए मैं सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि गांव का सरपंच निर्विरोध चुनने का प्रयास करें।
ग्रामीण... देवीलाल बिरट ।
.............................................................
वर्जन
मेरा सभी से यह आग्रह है कि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए ग्राम में भाईचारे, प्रेम, सद्भावना को बनाए रखने का प्रयास करें।चुनावी माहौल में अपने गांव के भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास न करें।बल्कि के चुनाव प्रक्रिया को बड़े बेखूबी ढंग से एक पर्व के रूप में मनाने का कार्य करें।
ग्रामीण... प्रीतम दास सिंहमार।
...............................................................
वर्जन
चुनाव के समय में शराब व रुपयों का प्रयोग करने वाले प्रत्याशी को सिरे से नकारे।क्योंकि इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने से गांव में भाईचारे की भावना में खलल पड़ता है। अगर इस तरह का किसी गांव में होता है तो इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करें। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव के इस पर्व को संपन्न करवाने का कार्य करें
ग्रामीण... बनवारी लाल।