Ticker

6/recent/ticker-posts

हरियाणा किसान एकता डबवाली की टीम ने किया एसडीएम आफिस का घेराव,पीएम मोदी व डिप्टी सीएम के पुतले की शवयात्रा निकाल जलाया पुतला


डबवाली/गोरीवाला (9813155820)
किसानों ने शनिवार को अपना आंदोलन तेज करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के विरोध में एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरनारत किसानों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व मुख्ख्मंत्री के नाम एसडीएम अश्वनी कुमार को ज्ञापन सौंपा। 

इसमें कृषि कानूनों को काले कानून बताते हुए इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग जोर शोर से उठाई गई। इसके उपरांत किसान शव यात्रा के रुप में प्रदर्शन करते हुए नई अनाज मंडी में स्थित जेजेपी कार्यालय के बाहर पहुंचे व वहां पीएम मोदी,सीएम खट्टर एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हरियाणा किसान एकता के प्रधान गुरप्रेम सिंह देसूजोधा,एसपी सिंह मसीतां,दया राम उलानिया ने कहा की केंद्र सरकार ने कृषि कानून लाकर किसानों के हितों पर कुठाराघात किया है। यह कृषि कानून किसी भी प्रकार से किसानों के हक में नहीं हैं। किसान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते इसीलिए देश भर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 6 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश के लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार ही उनकी सुनवाई नहीं कर रही। लोकतांत्रित देश में यह स्थिति किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। 

उन्होंने कहा कि किसान सरकार को झुका कर ही दम लेंगे। किसानों का यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार तीनों कृषि काूननों को वापिस नहीं लिया जाता। इस अवसर पर जसवीर अलीकां,मनदीप सिंह,गुरपाल सिंह मांगेआना व विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
फोटो कैप्शन- एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरनारत किसान व एसडीएम को ज्ञापन देते हुए किसान नेता व अन्य।