गांव में चोरी व नशें को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद
गोरीवाला अनिल नन्दन।
एनएच 54 पर स्थित गांव अबूबशहर में बढ़ रही चोरी व नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने नैशनल हाईवे को जाम करने के लिए पंचायत भवन में रविवार को एकत्रित हुए।
पुलिस द्वारा ग्रामीणों को 48घण्टे में चोरों को गिरफतार करने के आश्वासन का समय दिया गया। समयावधि पूरी हो जाने के बाद भी पुलिस ने चोरों को गिरफत में नहीं लिया। ग्रामीणों का आरोप की पुलिस की मिलीभगती से सरेआम गांव में इन कार्यों में संलिप्त लोग घूम रहे है।
हाईवे को जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों से तीन दिन का समय मांगकर चोरी व नशे के कारोबारियों को गिरफतार करने के आश्वासन पर हाईवे जाम का कार्यक्रम रद्द किया। ग्रामीणों का आरोप की पुलिस के मुलाजिम ग्रामीणों को उल्टा परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने एसएचओ से मांग की कि पुलिस चौकी चौटाला के पुलिस कर्मचारियों का तबादला किया जाए। तीन दिन के उपरान्त अगर पुलिस द्वारा चोरों व नशा तश्करो पर नकेल न डाली गई तो ग्रामींण हाईवे जाम क रेंगें व एसपी कार्यालय के आगे धरना देंगें।
जानकारी के अनुसार गांव अबूबशहर में चोरी की घटनाएं पिछले छह माह से हो रही है। आक्र ोशित ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस सही ढंग से चोरो व नशा तश्करो की धरपकड़ नही कर रही है। जिस कारण गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ी है। अगर पुलिस द्वारा सही समय पर कार्यवाही की जाती तो आज गांव की स्थिति बदतर न होती।
ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि चौटाला चौकी में कार्यरत पुलिस हैडकास्टेबल कुलदीप कुमार गांव के ग्रामीणों को धमका रहा है कि आप कौन होते हैं पुलिस कोई चोर को जेब में पकडक़र थोड़ा बैठी है। जैसी अनापशनाप बातें से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले छह माह से टयूबवैल की मोटरे चोरी,गेहूं चोरी व दुकानों के ताले तोडक़र पर पुलिस के हाथ तथ्य लगने के बाबजूद भी कोई कार्यवाही न किए जाने पर ग्रामींण काफी आक्रोशित थे। एसएचओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हाईवे जाम के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया।
वहीं एसएचओ सदर देवी लाल ने ग्रामीणों को आश्वसत करते हुए कहा कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफतार कर लिया गया है,जबकि इनके दो साथी पुलिस गिरफत से बाहर है। जिसके लिए पुलिस द्वारा रैड की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफतार कर लिया जाएगा।
वहीं एसएचओ सदर देवी लाल ने ग्रामीणों को आश्वसत करते हुए कहा कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफतार कर लिया गया है,जबकि इनके दो साथी पुलिस गिरफत से बाहर है। जिसके लिए पुलिस द्वारा रैड की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफतार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए एसएचओ ने हैडकास्टेबल द्वारा कि गई अनावश्यक बातें के लिए दूरभाष के माध्यम से भविष्य में ऐसा न करने के लिए लताड़ लगाए।
फोटो कैप्शन- ग्रामीणों के बीच एसएचओं व अन्य।
फोटो कैप्शन- ग्रामीणों के बीच एसएचओं व अन्य।