Ticker

6/recent/ticker-posts

राहत:ग्रीन वैली कान्वेंट स्कूल ने की पूरी लोकड़ाऊंन की फीस माफ


गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क
उपतहसिल के गाँव का एक स्कूल जिस ने लाकडाउन में 8 महिनों की पूरी फीस, दाखिला, वेन, पेपर और अतिरिक्त आदि फंड छोड़ कर अभिभावकों का दिल जीत लिया। जबकि सरकार के आदेश है कि स्कूल लाकडाउन की फीस ले सकेंगे। स्कूल के संचालक श्री हरदीप सिंह धालीवाल जी ने बताया कि हमारा स्कूल इंकलाब इंटरनेशनल ट्रस्ट के द्वारा संचालित है। यह संस्था भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और चंद्रशेखर आजाद जैसे महान क्रांतिकारी शहीदों की विचारधारा पर कार्य करते हैं। मानव सेवा इस संस्था का पहला धर्म है। हमारी संस्था ने शुरू में ही यह कह दिया था कि जब तक स्कूल नहीं खुलगे तब तक कोई फीस नहीं लगेगी। जो भी स्कूल को आर्थिक तौर पर नुकसान होगा वह स्कूल खुद वहन करेगा। लाकडाउन के कारण दुसरे व्यवसायों की तरह हमारे स्कूल का भी बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन हमने वह बोझ अभिभावकों पर नहीं डाला । और वैसे भी अगर कोई भी बच्चा पढाई भी अच्छा है लेकिन माता-पिता फीस नहीं भर सकते तो हमारी संस्था उस बच्चे की फीस माफ कर देती हैं।


इस स्कूल में जरूरतमंद और लडकियों के लिए फीस में विशेष छूट है।
यह स्कूल अपनी अलग-अलग सेवाओं के लिए जैसे आँखो का मुफ्त जाँच कैम्प, पौधे लगाने और हाल ही में एक बहुत बडा रक्तदान शिविर का आयोजन, सेवाएं दे कर इलाके में अपना बहुत अच्छा नाम बना रहा है। हमें भी ऐसी संस्थो का साथ देना चाहिए।