Ticker

6/recent/ticker-posts

वीडीबी मिशन बैठक सिरसा में आयोजित एसडीपी प्लेटनेट मशीन जिले में ना होने आमजन को परेशानी :- जेपी गोदारा



गोरीवाला 9813155820
 रविवार 7 मार्च को सिरसा जिले के पंचशील होटल में VBD मिशन 2020 सिरसा को शोसल कार्यकर्ता की मिटीग हुई, जिसमे जिले भर की समाज सेवी सस्थाओ ने सिरसा पहुच भाग लिया ।
मिटीग की अध्यक्षता समाज सेवक जेपी चौटाला ने की और रक्तदान बिग्रेड हेतु पुर्ति हेतु अनेक विषयो पर सभी टीमो के साथ विचार सांझे किए ।
मिटीग का लक्ष्य है कि देश सेवा प्रति समर्पित रक्तदान क्षेत्र को बढावा देना प्रत्येक जरूरत मंद परिवार की मद्ददत हो ।
ब्लड बैक मे रक्त की पूर्ति रखनी व अमरजेंसी मे हर रक्त की पूर्ति करनी ।
जितने सिरसा जिले के समाज सेवी सस्थाए क्लब एनजियो है वो एक मंच पर आकर समाज की जन्मजात रक्तदान की लडाई को लडे और जब ब्लड बैक को आवश्कता हो तब शिविर लगाए ।
सरकार करोडो रूपए लगाकर भी इस चीज की अकेली पूर्ति नही कर सकती समाज को आम व्यक्ति को इसकी पूर्ति करनी होगी ।
सरकार विफल है और समाज को सुविधा नही दे सकती,सिरसा जिला रक्तदान पर पहले स्थान पर होते हुए भी SDP प्लेटनेट मशीन नही है ।
सिरसा जिले मे वर्ष 2020 मे VBD मिशन द्वारा तीस के करीब रक्तदान शिविर लगे और वो भी तब अमरजेंसी मे जब ब्लड बैक ने पुकार की ।
एक फोन कॉल पर ब्लड शिविर व अमरजेंसी रक्तदाता तैयार करना ही लक्ष्य है ।
डॉ अशवनी शर्मा,रायसाहब गोदारा,कृष्ण जी गंगा,भूप जी नेहरा तेजाखेडा,रमन लखुआना,सुनील लुदेशर,सुभाष थापन जंडवाला,दिनू हिदुस्तानी आशाखेडा,मदन ढाका नेजिया,कुलदीप भगत सिह बिग्रेड सिरसा,रमेश रसालिया,गुरनाम मॉ की गोद,रामधन आदि अनेक समाज सेवक मौजुद रहे ।