Ticker

6/recent/ticker-posts

आपसी सहमति न होने के कारण रद्द करनी पड़ी थी रैली:पीके गोदारा

गोरीवाला।
महग्राम चौटाला में शुक्रवार को धरनारत किसान प्रदीप गोदारा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जो चौधरी राकेश टिकैत की 22 फरवरी को सिरसा में रैली होनी थी वह निम्न कारणों से हमें स्थगित करनी पड़ी उस पर बोलते हुए किसान प्रदीप गोदारा ने बताया कि इस रैली के संबंध में हमने सिरसा की अनाज मंडी मे किसान महापंचायत का आयोजन किया जाना था व गुरुद्वारा चिल्ला साहिब सिरसा को मीटिंग का माध्यम बनाया गया था तथा वहां से  4/5 किसानों  दिल्ली गए और वहां से चौधरी राकेश टिकैत जी से मिले तो राकेश टिकैत ने कहा कि हमने तो चौटाला की पंचायत के आग्रह पर इनको समय दिया है। यह अपना स्थान सुनिश्चित कर लें इस पर जब प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने तो भगत सिंह स्टेडियम सिरसा को चुना।


किसान प्रदीप गोदारा ने बताया कि उन्होंने कहा कि आप डीसी साहब से स्टेडियम के बारे में रैली स्थल के लिए परमीशन ले लो तो प्रह्लाद सिंह ने कहा कि हमें परमिशन की जरूरत नहीं है क्योंकि हम तो पहले ही जबरदस्ती यहां पर बैठे हुए हैं इस पर  विवाद बढ़ गया था।प्रदीप गोदारा ने कहा कि हम राकेश टिकैत की रैली अनाज मंडी में ही करवाना चाहते हैं इस बीच आपसी सहमति ना होने के कारण यह प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा। प्रदीप गोदारा ने बोलते हुए कहा कि किसानों को नाराज होने की जरूरत नहीं है जल्द ही अगली तारीख की घोषणा कर दी जाएगी