गोरीवाला
कोरोना वायरस लगातार देश में बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते हरियाणा सरकार ने 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान का असर उपमंडल के गांव अबूबशहर, गोरीवाला, बिज्जूवाली, चौटाला, गंगा,गोदिका के गाँवो में देखने को मिला। सुबह से ही गांव की गलियां दुकानें और सड़कें पूरी तरह से विरान नजर आने लगी हालांकि मेडिकल स्टोर पूरी तरह से खुले पाएं गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक ड्यूटी करते पाए गए। वहीं गांव के बस स्टैंड,समुदायिक केंद्र, चौपाल, मंदिर, अटल सेवा केंद्रों में सन्नाटा पसरा रहा।
वीकेंड लाकडाउन के चलते शनिवार को स्टेट हाईवे 32 पर भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। बता दें कि स्टेट हाईवे पंजाब राजस्थान के आवागमन का व्यस्त मार्ग है। जो कि बिल्कुल सुनसान नजर आई। उपमंडल के ज्यादातर गांव में वीकेंड लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि इन दिनों में वैवाहिक व अन्य समारोह में भी मायूसी छाई प्रतीत नजर आ रही है। कोरोना वायरस के इस विकराल भयावह संकट के दौर में पहले से ही लोगो मे मायूसी नज़र आ रही है।
फ़ोटो:बिज्जुवाली के अड्डे पर बंद पड़ी दुकानों का दृश्य।