Ticker

6/recent/ticker-posts

आपातकाल में लोगो की सेवा में जुटे शिक्षक"कोरोना संक्रमित लोगो की कर रहे मदद"

आपातकाल में लोगो की सेवा में जुटे शिक्षक
"कोरोना संक्रमित लोगो की कर रहे मदद"
गोरीवाला न्यूज़ नेटवर्क।
कोरोना के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग पर कार्य भार बहुत ज्यादा बढ़ गया है। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल व उनसे संपर्क करने में स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों से भी सहयोग लिया जा रहा है।
 कालूआना उपस्वास्थ्य केंद्र व उसके आसपास के गांवों के संक्रमित व्यक्तियों से 20 अप्रैल से लगातार संपर्क कर रहे शिक्षक संदीप कुमार बताते हैं कि वह इस कार्य में सहयोग करके स्वयं को खुशकिस्मत मानते हैं। वे संक्रमित व्यक्तियों से फोन के द्वारा संपर्क करते हैं तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हैं। यदि किसी संक्रमित को घर पर रहते हुए कोई दिक्कत आ रही है तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को पहुंचाई जाती है। जहां तक संभव हो हमें इस दौर में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

चौटाला क्षेत्र अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक प्रवीण कुमार डीपीई ने बताया कि  प्राप्त सूची के अनुसार सभी संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क किया जा रहा है। घर पर एकांतवास के दौरान  फोन के माध्यम से संपर्क करने पर संक्रमित व्यक्ति का मनोबल  बढ़ाता है तथा उन्हें अच्छा महसूस होता है। आपातकाल में हमेशा की तरह शिक्षा विभाग सेवा के लिए तत्पर है।