Ticker

6/recent/ticker-posts

भाखड़ा में पानी के साथ आए पेड़ पौधों के अवशेष बने खतरा

गोरीवाला अनिल(9813155820)
 उपमंडल के गांव मौजगढ़ के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर में बुधवार को पानी छोड़ा गया। मौजगढ़ पुल से लेकर हैड तक नहर पूरी तरह से वृक्षों के टूटकर गिरने से अटी पड़ी थी। अन्तिम पड़ाव पर मौजगढ़ हेड पर पानी पहुंचा तो करीब आधा किलोमीटर तक पानी के बहाव के साथ भारी मात्रा में नहर में टूटकर गिरे पेड़ अवरोध का कारण बन गए। इसके साथ ही पानी नहर के पिछले हिस्सों में बढने की आंशका को देखते हुए नहर को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे इसलिए सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी की माध्यम से नहर में गिरे टूटे वृक्षों को निकालने का प्रयास किया। 
वहीं मौजगढ़ पुल के पिछले हिस्से पर पानी का जलस्तर बढऩे लगा। जैसे ही विभाग के अधिकारियों को उस बारे में जानकारी मिली तो उन्होनें बिना किसी देरी से जेसीबी के माध्यम से नहर में गिरे पेड़ों को निकलवाना शुरू करवा दिया। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने भारी मशक्कत कर जैसे-तैसे कर मौजगढ़ हेड तक पानी को पहुंचा कर अलग-अलग माइनरों में पानी को सुचारू रूप से चलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
जेई सुरेश कुमार,सिंचाई विभाग ने बताया बुधवार को जैसे ही नहर में पानी छोड़ा गया तो नहर की सफाई करने व आंधी के कारण नहर किनारे के पेड़ टूटकर नहर में गिर गए। पिछले दो दिनों से निरंतर नहर में गिरे टूटे पेड़ों व कचरा आदि को निकाला दिया गया है। मौजगढ़ हैड से अलग अलग माईनरों में पानी सुचारू रूप से चला दिया गया है।

वीडियो देखने के लिए गोरीवाला न्यूज़ के फेसबुक पेज पर जाए और पूरी वीडियो देखें